वेदमंत्रो एवं भक्तिभाव के बीच हुआ सरस्वती पूजनोत्सव

0
3
Spread the love

मोतिहारी । सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर जिले में सरस्वती पूजनोत्सव वैदिक मंत्रोच्चार और भक्ति भाव के बीच शुभारंभ हुआ। इस दौरान शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, मुहल्लों में छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करते देखे गए। वहीं दूसरे दिन मंगलवार की स्थिति को देखते हुए पूजा समितियां बुधवार को माता की प्रतिमा विसर्जन की बात कही। इस अवसर पर शहर के बलुआ चौक गोपालपुर में नवयुवक पूजा समिति के संयोजक रमेश कुमार, रंजन कुमार, रवि रंजन कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, नवीन कुमार, रोशन कुमार ने बताया कि पूरे भक्ति भाव के बीच पूजा अर्चना हो रही है और शांतिपूर्ण माहौल में प्रतीमा विसर्जित किया जाएगा।
वहीं स्थानीय महर्षिनगर स्थित आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान-वेद विद्यालय में पूरे हर्षोल्लास पूर्वक विद्या, बुद्धि एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पजनोत्सव समारोह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत माता पूजन व आरती का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि पौराणिक मान्यता के अनुसार वाग्देवी सरस्वती ब्रह्म स्वरूपा, कामधेनु तथा समस्त देवों की प्रतिनिधि मानी गयी हैं और यही विद्या, बुद्धि एवं ज्ञान सहित अनंत गुणशालिनी देवी सरस्वती हैं। बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु के आगमन का संकेत मिलने लगता है। इसी समय से शान्त, ठंडी और मन्द वायु कटु शीत का स्थान ले लेती है तथा सबों को नव प्राण व उत्साह से आनंदित करती है।
मौके पर पीयूपी काॅलेज के प्राचार्य डा. (प्रो.) कर्मात्मा पाण्डेय, कृष्ण कुमार, डा•आलोक कुमार, डा•अभिषेक मिश्र,सुधीर दत्त पाराशर, रुपेश ओझा,उदय नारायण सिंह,राजन पाण्डेय, विकास पाण्डेय, कुन्दन पाठक, विनय कुमार, हरि सिंह, प्रबंधक राजीव कुमार, आलोक चन्द्र, महेश सिंह, दिव्यांशु भारद्वाज, अरुण तिवारी, सुनिल उपाध्याय, सुधाकर पाण्डेय, शिवम सोनू जी, डा. रीता पाण्डेय, डा. सुनिल कुमार, प्रो. अरुण तिवारी, विजय कुमार सिंह सहित सैकडों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here