निवेशकों को किसी भी हालत में भुगतान करना होगा सहारा को : दिनेश चंद्र दिवाकर
द न्यूज 15
लखनऊ/संतकबीरनगर। सहारा इंडिया के ऑफिसों में अब ताले भी लगाए जाने लगे हैं। कितनी जगहों पर तो किराया न मिलने से ऑफिस मालिक भी ताला जड़ दे रहे हैं। जिला सन्तकबीरनगर में भी एक ऐसा मामला देखने को मिला। भुगतान न होने से निवेशक और ऑफिस मालिक ने सहारा इंडिया 1019 नाथनगर के ऑफिस पर ताला जड़ दिया। इस ब्रांच के मैनेजर अरुण पाल सिंह हैं। ग्राहकों का भुगतान न होना व ऑफिस का किराया न दिए जाने से यह कदम उठाया गया है। यह जानकारी सहारा निवेशकों की लड़ाई लड़ रहे राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर ने दी है।
उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में सहारा को निवेशकों का भुगतान करना ही होगा। उनका कहना था कि राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा ने निवेशकों को जागरूक क्ररने का अभियान चलाया हुआ है। सहारा निदेशक सुब्रत राय कितने भी लोगों और कोर्ट को गुमराह कर ले पर निवेशकों का भुगतान तो उसे करना ही होगा। उन्होंने निवेशकों से अपील की है कि वे सड़कों पर उतरने के साथ ही क़ानूनी स्तर पर भी अपनी लड़ाई लड़ें।