समाज की और से बधाई देने वालों का लगा तांता
द न्यूज 15 ब्यूरो
बिजनौर। संजीव कुमार राजपूत आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज केला वाला शहबाजपुर का सर्वसम्मति से निर्विरोध विद्यालय प्रबंधक बन गए हैं। जानकारी के अनुसार संजीव कुमार के पिताजी पूर्व ग्राम प्रधान नाथू सिंह का विद्यालय निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है।
संजीव कुमार राजपूत के निर्विरोध प्रबंधक बनाए जाने पर खबर मिलते ही उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने वालों का तांता लगने लगा। शिव कुमार राजपूत अध्यक्ष रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर ने विधायक प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह एवं समस्त स्टाफ,प्रबंध कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह,प्रबंध कार्यकारिणी एवं समस्त स्टाफ के साथ संजीव कुमार राजपूत को बधाई देते हुए कामना की कि संजीव कुमार राजपूत सदैव ऊर्जावान रहे और विद्यालय को प्रगति की ओर अग्रसर करें,सत्यवीर सिंह महासचिव रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर,चरण सिंह राजपूत वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय सोशलिस्ट मंच,ठाकुर इंदल सिंह संस्थापक अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति,आदित्य शेखर सिंह महासचिव अखिल रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति बिजनौर, पवन कुमार मीडिया प्रभारी अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर, एवं मीडिया प्रभारी भारतीय सोशलिस्ट मंच बिजनौर, विकास कुमार प्रचार मंत्री अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति बिजनौर, मास्टर तिलक राम अध्यक्ष अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति,सोहन पाल सिंह राणा अध्यक्ष रवा राजपूत सभा पूर्वी दिल्ली,पंकज राणा नोएडा, सुरेंद्र पाल सिंह मौघा, मनीषा चौहान , मास्टर कुंवरपाल सिंह नयागांव,सत्यवीर सिंह,,सुरेश कुशवाह,सुशांत सिंह राजपूत खेड़ी, शेर सिंह, नवनीत सुखानंदपुर,राजकुमार खेड़ी,विशाल देव तीतरवाला आदि लोगों ने संजीव कुमार जी को बधाई दी।