समस्तीपुर। जिले में बुधवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर अकलू चौक के पास की है। मृतक की पहचान फतेहपुर बाला के वार्ड 10 निवासी 33 वर्षीय पुत्र मंचित कुमार के रूप में हुई है। वह राजमिस्त्री का काम करता था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार मंचित कुमार प्रतिदिन की तरह राजमिस्त्री का काम करने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान घर से कुछ ही दूर एनएच 28 पर पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे की सुचना पर पहुंचे परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।मृतक के बड़े भाई लगनदेव सिंह ने बताया कि मंचित अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला था। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटी और एक बेटा है। जिनका पालन-पोषण वह मजदूरी करके करता था। उसकी मौत से तीनों बच्चों के सर से बाप का साया हट गया।मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजूल अंसारी ने बताया कि घटना की सुचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। परिजनों ने सरकार से सड़क दुर्घटना में मिलने वाले मुआवजे की मांग की है, क्योंकि अब घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।