समस्तीपुर: दुष्कर्म व हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने भांजी लाठी

0
26
Spread the love

 महिला समेत छह लोग गिरफ्तार

 समस्तीपुर। जिले के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस ने एक महिला समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। आक्रोशित लोगों का कहना था कि किशोरी की हत्या में पुल निर्माण में जुड़े ठेकेदार और मजदूरों का हाथ है। बावजूद पुलिस इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दोषी को फांसी देने व मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को निलंबित करने की मांग कर रहे थे।
सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप है कि तीन दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर राजघाट के पास पुल का निर्माण चल रहा है। इसी दौरान एक किशोरी रात के करीब 2 बजे घर से गायब हो गई। किशोरी मंद बुद्धि बताई गई है। लोगों का आरोप था कि उक्त किशोरी को पुल निर्माण कंपनी के रास्ते जाते हुए देखा गया है।
उसे रात में दो-तीन कर्मी खदेड़ते हुए भी दिखे हैं। लोगों को शक है कि किशोरी से रेप के बाद उसकी हत्या कर उसके शव को बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया गया। उक्त शव बाद में खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन गांव के पास मिला थी। पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। इस घटना के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक पुल निर्माण से जुड़े किसी भी कर्मी अथवा ठेकेदार से न हीं पूछताछ की गई ना ही किसी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कारण लोगों में आक्रोश बढ़ गया। गांव के लोग बैनर लेकर दोषी को फांसी देने व मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शहर में जुलूस निकाला और हॉस्पिटल गोलंबर को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इसके बाद सूचना पर एएसपी संजय पांडे के साथ सदर एसडीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त करने का प्रयास किया। बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद बलपूर्वक लोगों को सड़क से हटाकर यातायात को बहाल किया गया।
एएसपी संजय पांडे ने बताया कि इस घटना के बाद शक के आधार पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया गया था। सभी बिंदुओं पर जांच कराई गई है। अभी किशोरी के सॉइल टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आई है, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किशोरी के साथ रेप भी हुआ था। मौत का सही कारण क्या है। हालांकि इस दौरान मुफस्सिल थाना अध्यक्ष द्वारा परिवार के लोगों से कई बार लिखित बयान लेने का प्रयास किया गया, लेकिन परिवार के लोगों द्वारा अब तक लिखित आवेदन अथवा बयान नहीं दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here