The News15

समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में सरकार की अनुकरणीय पहल : एस.डी.एम.राजेश सोनी

Spread the love

इंद्री (सुनील शर्मा)
एस.डी.एम. राजेश सोनी ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार एस.डी.एम. कार्यालय, नगर पालिका व बी.डी.पी.ओ. कार्यालय में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एस.डी.एम.कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में दिव्यांग पेंशन, जाति सत्यापन व बुढ़ापा पेंशन से संबंधित 5 शिकायतें आईं जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इसी प्रकार नगर पालिका में आयोजित समाधान शिविर में प्रापर्टी आईडी में नाम व मोबाईल नंबर अपडेट करने संबंधी एक शिकायत आई जिसका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। जबकि बी.डी.पी.ओ. कार्यालय में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में सरकार की अनुकरणीय पहल हैं। समाधान शिविरों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविरों को आयोजित करने का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच दूरी कम कर जनता को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।