बोले OP राजभर – योगी को गद्दी से उतार कर वहां भेजेंगे, जहां भीख मांगने की दी जाती है ट्रेनिंग  

द न्यूज 15 

लखनऊ।  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर   Rajbhar) अपनी जनसभाओं के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोलते हैं। 23 फरवरी को गाजीपुर एक सभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने सीएम योगी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि योगी को गद्दी से हटाकर वहां भेजेंगे जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, ओपी राजभर गाजीपुर में सपा (SP) गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जो कुछ भी सदन में कहते थे, उस पर हम कुछ नहीं कहेंगे। आपको लखनऊ की गद्दी से उठाकर वहां भेजेंगे, जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है। ओपी राजभर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी भाषा पर सवाल उठाया है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : मिलन सिंह का नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आप हमेशा से ही ऐसे थे या अखिलेश यादव के साथ जाकर ऐसे हो गए हैं? साबिर शेख नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ संवैधानिक पद पर बैठे सीएम के लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करना बेहद गलत है।’ रमन नाम के एक यूजर लिखते हैं – हमेशा शालीन भाषा में बात करने वाले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने गठबंधन के साथ ही को कुछ सिखाते नहीं है क्या?
अर्पित कुमार नाम के एक यूजर लिखते हैं कि पहले आप अपनी सीट बचा लीजिए फिर योगी आदित्यनाथ को भीख वाले सेंटर पर भेजिएगा।। प्रेम सिंह नाम के यूजर ने कमेंट किया कि, ‘ सीएम के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से पहले आपको कई बार सोचना चाहिए था।’ अहमद अंसारी नाम के एक ट्विटर यूजर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखते हैं कि ये भीख मांगने वाली ट्रेनिंग दी कहां जाती है?
सूरज नाम के एक यूजर ने लिखा – नेताओं की ऐसी भाषा देख कर दुख होता है कि एक दूसरे को नीचे गिराने के लिए यह खुद किस स्तर तक गिर जाते हैं। आदित्य सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – किसी राजनीतिक लड़ाई में इस तरह की बात बिल्कुल घटिया है। गौरतलब है कि ओपी राजभर की पार्टी का गठबंधन सपा के साथ हुआ है। ओपी राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ भी मंच साझा करते हुए दिखाई देते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *