सहारा के खिलाफ कर रहे हैं तरह-तरह की टिप्पणियां
रमेश चंद्र ने लिखा है कि सहारा पैसा दे पैसा, मनोज प्रतीक ने लिखा है हां, यकीन है।अब कहीं का नहीं छोड़ेगा, ना घर का, न घाट का । रुकसाना बेगम ने लिखा है कि लग रहा है कि सरकार भी इनसे मिली हुई है।
खुल चुकी है सहारा की पोल, हर हाल देना होगा भुगतान : दिनेश कुमार दिवाकर सुब्रत राय और दूसरे निदेशकों को गिरफ्तार कर जेल में डाले सरकार : मदन लाल आजाद
नई दिल्ली। ‘ऐसे जागो रे साथियों, दुनिया की आंखें खोल दो, सर जमीं का परचम लहरा दो’ गाने वाला सहारा इंडिया का एक विज्ञापन वाला वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सहारा के लोगो लगी ब्लैक कलर की टाई पहने सहारा यूनिफार्म में एक एजेंट गांव-गांव घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। गांव के युवा उसके साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह एजेंट रास्ते में जा रही एक बुजुर्ग महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में सहारा के पक्ष में स्लोगन लिखे पोस्टर लिये लोग दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो ऐसे समय मार्केट में आया है जब भुगतान न मिलने की वजह से सहारा के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन चल रहा है। सहारा से जुड़े कितने निवेशकों और एजेंटों के आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं। सहारा कार्यालयों में निवेशक और एजेंट तोड़फोड़ कर रहे हैं। सहारा में कर्मचारियों को वेतन देने का भारी संकट चल रहा है। सहारा कर्मचारी सेबी तो निवेशक और एजेंट सहारा के खिलाफ मोर्चा खेाला हुए हैं। सहारा के खिलाफ कितने यूटयूब चैनल खबरें चला रहे हैं। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा ने सहारा पीड़ितों को जागरूक करने का अभियान चलाया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील 12 मार्च को हजारों सहारा पीड़ितों के साथ कानपुर फूलबाग गांधी प्रतिमा के समक्ष आमरण अनशन करने जा रहे हैं।
इस विज्ञापन वाले वीडियो को देखकर सहारा पीड़ित भड़क गये हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। मनोज पोद्दार ने कमेंट्स किया है कि इस विज्ञापन से सहारा वाले क्या बताने की कोशिश कर रहे है ? यही की हम फिर से लूटने आएंगे सावधान रहना
वर्क्स शीट क्लास 10 ने लिखा है कि ये सब एक सपना बन के रह गया। सुब्रत रॉय सहारा ने सब खत्म कर दिया है।
वीरेंद्र सक्सेना ने लिखा है कि लुटेरों के पास विज्ञापन के लिए धन है, भुगतान के लिए नहीं। लुटेरे इस विज्ञापन से क्या बताना चाहते है ? लक्ष्मण जांगड़ा ने लिखा है कि भारत सरकार को भारत में सबसे पहले झूठे और मक्कार चैनल पर रोक लगानी चाहिए, जिससे गरीब जनता धोखाधड़ी में न फंसे । चोर मचाए सोर ।
कन्हैया लाल कुमावत ने लिखा है कि आप तो पेमेंट देना चालू कीजिए विज्ञापन के बजाय जनता को उनका पैसा दोगे तो अपने आप ही विज्ञापन हो जाएगा
राजेंद्र बड़जात्या ने लिखा है कि सहारा पर ज्यादा विश्वास मत करना भाई कोई भी, यह झूठा विज्ञापन है और पैसे पूरे भारत में कहीं पर नहीं दे रहा है। अमित शर्मा ने लिखा है कि भुगतान करिये विज्ञापन से कुछ नहीं होगा।
अडबा वीरभद्र राव ने लिखा है कि Don’t make pools to public. 2012 onwards you are unable to provide maturity amount to SAHARA Customers. First you pay maturity money to Sahara customers then you try to tell stories. Now body interested.
रमेश चंद्र ने लिखा है कि सहारा पैसा दे पैसा। श्रीसाई म्यूजिक मस्ती ने लिखा है कि पहले पेमेंट करवा दीजिये फिर विज्ञापन दीजिये, बहुत प्रॉब्लम हो रही है। सहारा इंडिया में अपनी कमाई का हिस्सा जमा नहीं करना है भाई साहब जी, जिसने भी पैसे जमा किया है वो आज तक दर दर की ठोकरें खा रहे हैं
दीपक कुमार दिवाकर ने कहा है कि पहले भुगतान कराओ। सहारा से लोगों को भरोसा उठ चुका है। रंजीत शाह ने कहा है कि यह विज्ञापन कब आया है और इसका प्रायोजक कौन है, कृपया बताने का कष्ट करें। एच.के.पी ने लिखा है कि लोगों का पैसा दो पहले, फिर वीडियो बनाना। मुकेश भट्ट ने लिखा है कि सरकार की कोई जिम्मेदारी होती है या नहीं। ये परमिशन कौन देता है। केसी सैनी ने लिखा है कि हिन्दुस्तान के लोगों अब तो जागो। मनोज प्रतीक ने लिखा है हा ,यकीन है।अब कहीं का नहीं छोड़ेगा, ना घर का, न घाट का ।। रुकसाना बेगम ने लिखा है कि लग रहा है कि सरकार भी इनसे मिली हुई है। साहू फोटो कॉपी ने लिखा है कि कभी कोई भरोसा नहीं करेगा। हिसामुद्दीन ने लिखा है कि किसी को बेवकूफ बनाना है तो सहारा से सीखो। बीर सिंह सोलोदिया ने लिखा है कि चोर है सहारा। सहारा का मारा बेचारा ने लिखा है चोर है सहारा।
इस वीडियो के बारे में राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार दिवाकर ने कहा कि सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय आये दिन लोगों को गुमराह करने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचते रहते हैं। कभी कहते हैं कि सहारा ने निवेशकों का पाई-पाई चुका दिया है। कभी कहते हैं कि अप्रैल से भुगतान मिलना शुरू हो जाएगा। कभी सहारा कर्मचारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि अब सहारा की कोई चाल काम नहीं आने वाली है। सहारा के पास विज्ञापन बनाने के लिए पैसा है पर निवेशकों और एजेंटों को देने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि सहारा की पोल अब खुल चुकी है। सहारा को पीड़ितों का भुगतान देना ही होगा। लोग जान चुके हैं कि सहारा ने लोगों के साथ कितना फ्रॉड किया है।
संयुक्त राष्ट्रीय मोर्चा ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल आजाद ने कहा कि सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय और दूसरे निदेशकों को सरकार को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए। उन्होंने सहारा पर 20 करोड़ लोगों से 25 लाख करोड़ की ठगी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सहारा पीड़ितों को अब सहारा के किसी भी जाल में फंसने ने बचना है। सुब्रत राय एक अंतरराष्ट्रीय ठग है। इस व्यक्ति ने अपने कर्मचारियों को भी इमोशनल ब्लैकमेल कर लूटा है।