डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर की भुगतान कराने की मांग, डीएम ने दिया सहारा प्रबंधन पर कार्रवाई करने का आश्वासन, राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के बैनर तले किया गया आंदोलन, समय से न होगा भुगतान तो होगा और बड़ा आंदोलन : विजय वर्मा
द न्यूज 15
धरना-प्रदर्शन में कलेक्टर परिसर के बाहर सहारा के चैयरमैन सुब्रत राय का पुतला फूंका गया। डीएम और एसपी से मिलकर भुगतान की मांग रखी गई। डीएम ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि एक मीटिंग कर सहारा के मैनेजमेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और गरीब जनता को न्याय दिलाने में सहयोग किया जायेगा। आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन को चेताया है कि अगर निवेशकों का भुगतान नहीं हुआ तो कुछ समय बाद इस आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन शहर में होगा। आंदोलन के अंदर किसी भी प्रकार की जनहानि होती होगी तो उसका जिम्मेदार प्रशासन और सहारा का मैनेजमेंट होगा। आंदोलनकारियों का कहना था कि गरीब जनता भुगतान को लेकर इतनी परेशान हो चुकी कि उसके पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। आंदोलन में मुख्य रूप से कमलेश अग्रवाल, पूनम प्रजापति, नवनीत माली, प्रेम सिंह टाक, बंसी लाल, माली हिम्मत, शक्तावत प्रेम सिंह, शक्तावत प्रमोद, पचोरी दिलीप शर्मा, मैडम रंजना, जैन मल्लिका, मद्रासी मंजू, सुखवाल मंजू, इंदिरा फातमा, महेंद्र सिंह राव मौजूद थे। भीलवाड़ा से बिजोलिया से कुचामन सिटी से अहमदाबाद से बड़ौदा से फतहनगर से झाडोल फलासिया से जो बड़ी संख्या में आंदोलनकारी आए थे।