The News15

उदयपुर में सहारा पीड़ितों ने धरना-प्रदर्शन कर फूंका सुब्रत राय का पुतला 

Spread the love

डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर की भुगतान कराने की मांग, डीएम ने दिया सहारा प्रबंधन पर कार्रवाई करने का आश्वासन, राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के बैनर तले किया गया आंदोलन, समय से न होगा भुगतान तो होगा और बड़ा आंदोलन : विजय वर्मा 

द न्यूज 15 
जयपुर/उदयपुर। उदयपुर शहर में सहारा एवं अन्य क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में  हजारों की संख्या में निवेशकर्ता और जमाकर्ता ने जुलुस निकालकर सहारा इंडिया के खिलाफ नारेबाजी की। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान के प्रभारी विजय वर्मा ने कहा कि पीड़ित साथी आए आंदोलन में काफी संख्या में आये और उन्होंने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के साथ-साथ अन्य क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ प्रदर्शन किया।  उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में राजेश सिंह, अमराराम चौधरी, हीरालाल,  सालवी साहब, शंकर लाल चौधरी, जी चांग वाल साहब, विष्णु पटेल, लाला भाई, भीम आर्मी से मेघवाल ने अपने विचार रखे।
धरना-प्रदर्शन में कलेक्टर परिसर के बाहर सहारा के चैयरमैन सुब्रत राय का पुतला फूंका गया।  डीएम और एसपी से मिलकर भुगतान की मांग रखी गई। डीएम ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि  एक मीटिंग कर सहारा के मैनेजमेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और गरीब जनता को न्याय दिलाने में सहयोग किया जायेगा।  आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन को चेताया है कि अगर निवेशकों का  भुगतान नहीं हुआ तो कुछ समय बाद इस आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन शहर में होगा। आंदोलन के अंदर किसी भी प्रकार की जनहानि होती होगी तो उसका जिम्मेदार प्रशासन और सहारा का मैनेजमेंट होगा। आंदोलनकारियों का कहना था कि गरीब जनता भुगतान को लेकर इतनी परेशान हो चुकी कि उसके पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। आंदोलन में मुख्य रूप से कमलेश अग्रवाल, पूनम प्रजापति, नवनीत माली, प्रेम सिंह टाक, बंसी लाल, माली हिम्मत, शक्तावत प्रेम सिंह, शक्तावत प्रमोद, पचोरी दिलीप शर्मा, मैडम रंजना, जैन मल्लिका, मद्रासी मंजू, सुखवाल मंजू, इंदिरा फातमा, महेंद्र सिंह राव मौजूद थे। भीलवाड़ा से बिजोलिया से कुचामन सिटी से अहमदाबाद से बड़ौदा से फतहनगर से झाडोल फलासिया से जो बड़ी संख्या में आंदोलनकारी आए थे।