Sahara Protest : रायगढ़ में सहारा के मैनेजर ओम प्रकाश शर्मा की संपत्ति कुर्की का आदेश पारित, कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई  

रायगढ़। जिला दंडाधिकारी कलेक्टर कार्तिक के गोयल की न्यायालय में सहारा के पूर्व मैनेजर ओम प्रकाश शर्मा की 19 संपत्तियां को चिन्हांकित करके उन्हें कुर्की का आदेश पारित किया गया।

ज्ञात हो की सहारा इंडिया परिवार नाम के जालसाजी बैंक में रायगढ़ जिले के लाखों निवेशकों के पैसे जमा है जिन्हें दिलाने प्रयास रत सामाजिक कार्यकर्ता हिंदू शक्ति प्रमुख नरेश कंकरवाल एवं विकास निगानिया रवि शंकर दुबे ने सड़क से लेकर सदन तक लंबी लड़ाइयां लड़ी विकास निगानिया ने दिन-रात एक करके न्यायालय में अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया तो वही निस्वार्थ भाव से अन्य जल त्याग कर हिंदू शक्ति प्रमुख नरेश कंकरवाल ने आमरण अनशन से लेकर भूख हड़ताल तक की सड़कों पर लंबी लड़ाई लड़ी।
श्री कंकरवाल को इसका पूरा पूरा श्रेय जाता है तो वहीं कंकरवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारे जीत के पीछे एक देवतुल्य महामानव का हाथ है जो आज प्रदेश के सर्वोच्च नेताओं में गिनती आते हैं उनका सहयोग आशीर्वाद और लगाव सर्वोपरि है यह जीत रायगढ़ की जनता जनार्दन की जन सामान्य की जीत है वही हिंदुस्तान शक्ति प्रमुख कंकड़वाल ने बताया कि अभी हमें आधी जीत मिली है । अभी आधी जीत की लड़ाई लड़ना बाकी है रायगढ़ के सहारा निवेशक यदि सभी हमारे साथ आते हैं तो कंकड़वाल ने कहा सभी के पैसे वापसी के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी अभी उन्हीं को पैसा मिलेगा जिन्होंने सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है और जिन्होंने आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है नरेश कंकड़वाल ने बताया सहारा इंडिया में फंसे पैसे निवेशकों को वापस दिलाना कोई बच्चों का खेल नहीं था किंतु ईश्वर ने सफलता दी और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *