Sahara Protest : नोएडा सहारा मीडिया में बवाल, मीडिया हेड को खदेड़ा !

0
263
Spread the love

वेतन न देने और कम करने से गुस्से हैं सहारा मीडियाकर्मी, परिसर में धरने पर बैठे, लाइट काटी, प्रबंधन ने पुलिस बुलाई 

नोएडा सहारा मीडिया परिसर में वेतन को लेकर बवाल हो गया है। सहारा मीडियाकर्मियों ने गुस्से में लाइट काट दी है। कर्मचारी काम रोककर परिसर में धरने पर बैठ गये हैं। पता चला है कि सहारा मीडिया के प्रबंधन ने पुलिस बुला ली है। यह गुस्सा कर्मचारियों में इस बात को लेकर है कि कई महीने में वेतन नहीं मिल रहा था कल जो वेतन दिय गया है वह बहुत कम है।

30000 से ज्यादा वेतन पाने वालों का 18 हजार रुपये और उससे कम पाने वालों को उससे भी कम कर दिया गया है। उसका कोई भरोसा नहीं कब मिलेगा। इस प्रोटेस्ट मंे सहारा टीवी के कर्मचारियों के अलावा ड्राइवर और चपरासी भी हैं। जानकारी तो यह भी मिली है कि मीडिया हेड सुमित राय के भी एक दो लग गये हैं। उन्हें खदेड़ दिया गया है। कर्मचारियों ने उनकी हेकड़ी निकाल दी है। कर्मचारी बहुत गुस्से में हैं किसी की एक नहीं सुन रहे हैं।

दरअसल सहारा मीडिया में 2015 से लगातार आंदोलन चल रहा है। बीच बीच में कर्मचारी काम करने लगते हैं जब प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतर आता है तो फिर से आंदोलन शुरू हो जाता है। गत दिनों भी सहारा टीवी के कर्मचारी धरन पर बैठे थे। अब देखना यह है कि सहारा प्रबंधन इन कर्मचारियों को मना पाता है या फिर आंदोलन उग्र रूप धारण करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here