ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहा-सहारा प्रबंधन के भ्रमित करने में न आएं कार्यकर्ता
ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ला ने एक बयान जारी कर कहा है कि भुगतान को लेकर 9 नवम्बर को रीजनल और 15 नवम्बर को जोनल कार्यालयों पर होने वाले प्रदर्शन को लेकर सहारा प्रबंधन कार्यकर्ताओं को भ्रमित कर रहा है। भ्रमित किया जा रहा है कि 9 और 15 नवम्बर का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह सब आंदोलन को कमजोर करने का सहारा प्रबंधन का षड्यंत्र है। आंदोलन को करने वाले हम हैं तो रद्द भी हम ही करेंगे। ऐसा कुछ नहीं है। कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
9 नवम्बर को रीजनल और 15 नवम्बर को जोनल कार्यालयों पर प्रदर्शन होना है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ थाली और करछू लेकर प्रदर्शन में पहुंचें और इस सोयी हुई सरकार को जगाने का काम करें तथा सुब्रत राय को ललकारें कि हम किसी भी हालत में अपना पैसा लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सुब्रत राय के सभी काम चल रहे हैं। यहां तक सहारा की सभी संपत्ति सही सलामत है फिर भी निवेशकों को पैसा नहीं दिया जा रहा है। जिन निवेशकों और जमाकर्ताओं ने सुब्रत राय को फर्श से अर्स पर पहुंचाया वही सुब्रत राय अब इन निवेशकों और जमाकर्ताओं को मारने पर लगे हंै। ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा निवेशकों और जमाकर्ताओं को मरने नहीं देगा। किसी भी हालत में सहारा इंडिया से पैसा दिलवाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि 9 नवम्बर और 15 नवम्बर का आंदोलन ऐसा होना चाहिए कि न केवल सहारा प्रबंधन बल्कि सरकारों की चूलें भी हिल जाएं।
उन्होंने पैसा लेने के लिए सरकारों को भी अपनी ताकत दिखानी होगी। जो लोग कार्यकर्ताओं को भ्रमित कर रहे हैं उन्हें भी मुंहतोड़ जवाब देना है। उन्होंने कहा कि आंदोलन अपना असर दिखा रहा है। सहारा प्रबंधन और सरकारें आंदोलन के दबाव में हैं बस थोड़ी सी मेहनत और करनी है और सहारा इंडिया को पैसा देना ही पड़ेगा।