Site icon The News15

Sahara Protest : भुगतान को लेकर घेरा गया सहारा बड़ौत कार्यालय 

भुगतान के लिए बुधवार को बागपत जिले के बड़ौत में निवेशकों ने अपने अपने भुगतान को पाने के लिए सहारा इंडिया के बड़ौत सेक्टर के कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी भुगतान समस्या सभी सामने साझा की और आह्वान किया कि जल्द सहारा ने भुगतान नहीं किया तो 15 नवम्बर को सहारा के जोन ऑफिस के परिसरों का घेराव करेंगे।

भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन और सरकार को बताएंगे जगायेंगे की जल्द भुगतान दिलाएं लोग मर रहे पलायन कर रहे है मोदी योगी के राज में जनता परेशान है कुच्छ तो गरीबों की भी सुनो राज्य व देश की सरकार आज के प्रदर्शन में भाग लेने वाले साथी थे। संसार सिंह,नोशाद अली,आनन्द कुमार,वीरेन्द्रसिंह, मा सरफराज, दीपक शर्मा, दीपक जैन, सत्यप्रकाश तोमर, तोमर, अनिल वर्मा, राजीव कौशिक, उदयवीर सिंह, अनिल कुमार, dr कोकिल, मोहित जिंदल, धीरेंद्र कुमार, नीतिन गुप्ता, प्रमेन्द्र तोमर, अशोक कुमार कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में जमाकर्ताओ ने भी भाग लिया। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले किया गया। आंदोलन की अगुआई प्रदेश अध्यक्ष संसार सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष शमशाद ने की।
Exit mobile version