The News15

Sahara Protest : कल सुबह प्रोटेस्ट को करौली कलेक्ट्रेट पहुंचें निवेशक और कार्यकर्ता : बृजमोहन योगी 

Spread the love

जप तप के राजस्थान प्रवक्ता ने की लोगों से अपील 

जप तप के राजस्थान के प्रवक्ता बृजमोहन योगी ने बयान जारी कर कहा है कि कल सुबह 11 बजे करौली जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से पिछले दिनों में किए गए #सत्याग्रह के संबंध में वार्तालाप करने तथा ज्ञापन देने के लिए जिला करौली की सभी तहसील से ग्रामीण और शहर के सभी पीड़ित अभिकर्ताओं को कलेक्ट्री परिसर पहुंचे।
उन्होंने कहा है कि अभी-अभी बाड़मेर जिले में बायतु के एक सहारा पीड़ित हेमंत कुमार मेघवाल ने अपनी जीवन लीला समाप्त की है। भुगतान नहीं मिलने के कारण जमाकर्ताओं के दबाव से ऐसी पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए और इसका जिम्मेदार कौन? सहारा-ग्रुप “सुब्रत रॉय” सरकार  दोनों ही हैं। उन्होंने कहा है कि उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिले और पूरे राजस्थान में पीड़ित साथियों को न्याय मिले इसको लेकर कलेक्टर साहब और पुलिस अधीक्षक सहाब को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा अभिकर्ता अपने-अपने जमाकर्ताओं के साथ आएं और हमारी अपील है की जीवन लीला समाप्त करना कोई समाधान नहीं है। अन्याय के खिलाफ अपने स्वयं के भुगतान के लिए और अपने निवेश कर्ताओं के भुगतान के लिए  17/02/2023 को सुबह 11 बजे कलेक्ट्री परिसर पर ज्यादा से ज्यादा पीड़ित साथी आएं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।  बृजमोहन का कहाँ है की माथे पर लगा दाग,
पसीने से मिटाना है!
हम सबकी किश्ती है डूबी, #Buds_Act_2019
कानून से उसे पार लगाना है! उन्होंने साथ ही 02मार्च जयपुर CMआवास पर सत्याग्रह और
23_मार्च23 #कर्तव्यपथ_पर चलने की अपील की है।