Site icon

Sahara Protest : इंद्रवर्धन राठौर ने की सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने की मांग 

रंग दे बसंती के चेयरमैन के इंद्रवर्धन राठौर ने कहा इन्द्रवदन राठौड़ ने वडोदरा के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि गुजरात हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार वडोदरा डीसीबी पुलिस स्टेशन में सहारा क्यूशॉप यूनिक प्रोडक्ट रेंज लिमिटेड ने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी मामले  में दर्ज एफआईआर के सभी आरोपियों ( सुब्रत रॉय और सहारा अधिकारी/मैनेजर ) को दिनांक 15/04/2021 समय 11 से 2 बजे तक वड़ोदरा डीसीबी पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी के सामने हाज़िर होना था लेकिन सुब्रत रॉय और सहारा अधिकारी वड़ोदरा डीसीबी पुलिस स्टेशनमें जांच अधिकारी के सामने हाज़िर नहीं हुए। आज दो साल होने के बाद भी सुब्रत राय और सहारा अधिकारी जांच अधिकारी के सामने हाज़िर नहीं हुए हैं।


गुजरात हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने वाले सुब्रत रॉय और सहारा अधिकारियों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए, वड़ोदरा सेशन कोर्टमें चार्जशीट दाखिल किया जाए, जीपीआईडी एक्ट के तहत सुब्रतरॉय और सहारा अधिकारियों की सम्पति को जब्त किया जाये।

Exit mobile version