Sahara protest India 2022: कोलकाता में भुगतान के लिए निवेशकों और एजेंटों ने धरना-प्रदर्शन किया।
Sahara protest India 2022: किसी समय में खेल हस्तियों, बालीवुड और राजनीतिक के क्षेत्र में भी दबदबा बनाये रखने वाले सहारा इंडिया के दिन आजकल सही नहीं चल रहे हैं। सहारा में पैसों को लेकर मारामारी चल रही है। एक ओर सहारा इंडिया ने अपने पैसों के लिए सेबी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो दूसरी ओर सहारा इंडिया (ahara protest India 2022 ) के खिलाफ पूरे देश में धरना-प्रदर्शन चल रहे हैं। आज यानी कि गुरुवार को सहारा निवेशकों और एजेंटों ने पश्चिमी बंगाल की राजधानी स्थित सहारा सदन पर धावा बोला है।
पैसा दो पैसा के लगाए नारे : अपने भुगतान को लेकर चल रहे इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में निवेशकों और एजेंटों के पहुंचने की बातें सामने आ रही हैं। पैसा दो-पैसा दो के नारे लगाते हुए आंदोलनकारियों ने सहारा प्रबंधन को भुगतान के लिए ललकारा है। आंदोलनकारियों की पुलिस कर्मियों के हाथापाई होने की भी खबरें भी आई हैं। इस आंदोलन (Latest sahara India News) की अगुआई अमन श्रीवास्तव, जेपी दुबे और संतोष अग्रवाल के अलावा प. बंगाल के कई निवेशकों और एजेंटों ने किया।
Also read: Agneepath Recruitment Scheme: अगले सप्ताह हो सकती है अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा !
सहारा के खिलाफ खोला मोर्चा : पहले से तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार सहारा निवेशकों और एजेटों ने सुबह 10 बजे से ही अपने भुगतान को लेकर सहारा इंडिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सहारा इंडिया हमारा पैसा दो के नारे लगाते हुए सहारा निवेशकों और एजेंटों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों ने न केवल सहारा इंडिया बल्कि सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय के खिलाफ नारे भी लगाये।
खून पसीने की कमाई लगा दी सहारा में : भुगतान को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई सहारा में लगा दी। अब जब उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए उनकी शादी करने के लिए पैसा चाहिए तो सहारा तरह-तरह के बहाने बनाकर उनका पैसा देने को तैयार नहीं है। पैसा दो पैसा दो के नारे लगा रहे सहारा निवेशक और एजेंटों ने तपती धूप में कोलकाता सहारा सदन पर जोरदार प्रदर्शन (sahara protest india 2022) किया।
सहारा प्रबंधन को चेतावनी : प्रदर्शनकारियों ने सहारा प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि उनका भुगतान नहीं हुआ तो पूरे पश्चिमी बंगाल में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञात हो कि सहारा इंडिया पर निवेशक और एजेंटों का लगभग दो लाख करोड़ रुपये बकाया भुगतान बताया जा रहा है। भुगतान को लेकर पूरे देश में सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। जगह जगह सहारा के चैयरमेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही हैं।
गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ : देश में कितने शहरों में सुब्रत राय के अलावा दूसरे निदेशकों और सहारा के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। गत दिनों तो बिहार में सहारा इंडिया(Latest sahara India News) के खिलाफ पटना हाईकोर्ट ने दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था।
यहां क्लकि करके आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं
पुलिस को लौटा दिए था बैरंग : वह बात अलग है कि प्रसिद्ध वकील कपिल सिब्बल ने सुब्रत राय से इस वारंट पर स्टेट दिलवा दिया। मध्य प्रदेश के दतिया से भी सुब्रत राय समेत 9 निदेशकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये गये थे। दतिया से बाकायदा पुलिस उत्तर प्रदेश लखनऊ में सुब्रत राय को गिरफ्तार करने पहुंच गई थी। हालांकि उसे बैरंग ही लौेटना पड़ा।
लोकसभा में उठ चुका है मामला : सहारा इंडिया की कहानी बड़ी दिलचस्प है। एक ओर सहारा सेबी पर अपना 25००० करोड़ रुपये बताकर उससे अपना पैसा मांग रहा है तो दूसरी ओर निवेशक सहारा इंडिया पर अपना दो लाख करोड़ से अधिक बताकर अपने भुगतान की मांग कर रहे हैं। कई बार तो सहारा इंडिया निवेशकों का पाई-पाई चुकाने की भी बात भी कर देता है। सहारा इंडिया भुगतान का मामला न केवल कई विधानसभाओं बल्कि लोकसभा में भी उठ चुका है।
13 जून को जयपुर में सहारा का सेबी के खिलाफ प्रदर्शन : हाईकोर्ट से लेकर सुब्रत कोर्ट तक में यह मामला गया पर निवेशकों को कोई खास राहत नहीं मिल पा रही है। हालांकि 10 जून से भुगतान शुरू होने की बात की जा रही है। 13 जून को राजस्थान की राजधानी जयपुर में सहारा कर्मचारियों के सेबी के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात भी सामने आ रही है।
Latest odisha news : सहारा के खिलाफ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिमी बंगाल के अलावा कई प्रदेशों में आंदोलन चल रहा है। गत 22 मार्च को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सहारा इंडिया के कार्यालय पर भुगतान को लेकर सहारा निवेशकों और एजेंटों ने धरना प्रदर्शन किया था। इन आंदोलनकारियों ने सहारा ऑफिस का घेराव कर प्रबंधन को चेतावनी दी थी कि यदि उनका भुगतान न हुआ तो पूरे ओडिशा में जोरदार आंदोलन (Sahara protest India 2022) किया जाएगा।
-चरण सिंह राजपूत