Sahara Protest : सहारा से पैसे दिलवाने के लिए करें मेरी मदद : चंद्रकिशोर यादव 

अपने तीन करोड़ रुपए रुपए लेने के लिए नोएडा सेक्टर 11 स्थित सहारा ऑफिस पर अपनी मां के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा लोकल निवेशक 

नोएडा के सेक्टर 11 स्थित ऑफिस पर अपने 3 करोड़ रुपए के भुगतान को लेकर अपनी मां के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोकल निवेशक ने एक बयान जारी किया है। इस बयान ने इस निवेशक ने कहा है कि उसका नाम चंद्रकिशोर यादव, पिता का नाम शिवकुमार यादव, दादा माथुर यादव है तथा वह गाँव गढ़ी चौखंडी  का निवासी है। यह निवेशक राष्ट्रीय स्तर का शूटर भी है। इस निवेशक ने कहा है कि सभी को हाथ जोड़कर राम राम करता हूँ। मैं हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि मैं जिस यदुवंशी समाज का बेटा हूँ। राष्ट्रीय स्तर शूटर होने के बावजूद मुझे अपने ही पैसे के लिए सहारा के गेट पर बैठना पड़ रहा है। इस निवेशक ने कहा है कि जिस यदुवंशी समाज ने हमेशा से अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। मैं भी उसी सामाज से हूं। हार मानने वाला नहीं हूँ।

सहारा के पैसे न देने की वजह से आज मैं अपने पैसे लेने के लिए अपनी बीमार माँ के साथ सहारा के गेट पर बैठने को मजबूर हूँ। मेरे सहारा पर साढ़े तीन करोड़ रुपये बकाया हैं। मैं और मेरी बीमार माँ नोएडा के सेक्टर 11 स्थित सहारा ऑफिस के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। मेरे परिवार ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई सहारा में जमा करा थी पर अब सहारा हमारा पैसा नहीं दे रहा है। पैसा न मिलने के कारण मेरे पिताजी मानसिक रूप से बीमार हो गये हैं। मैं और मेरी माँ  सहारा से पैसे मांगते-मांगते थक गये है पर हमे हमारा पैसा नहीं मिल रहा है।
कुछ दिन पहले जब मैं सहारा ऑफिस के गेट पर आकर बैठा तो सहारा प्रबंधन ने मुझे गिरफ्तार करवा दिया था तब भी मैंने कह दिया था कि भले ही मुझे जेल भेज दो पर हमारे पैसे दे दो। तब मुझे पैसे देने का आश्वासन सहारा ने दिया था पर मुझे पैसे नहीं मिले। अब फिर मजबूरन मुझे सहारा के गेट पर आकर बैठना पड़ा है। मैं और मेरी बीमार बेबस माँ सहारा के गेट पर धरने पर बैठे हैं। मेरा सभी ग्रामीण व किसान संगठनों और क्षेत्र के सामाजिक और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से अपील है कि मेरे परिवार की परेशानी को देखते हुए मेरी मदद करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *