Sahara Protest : झारखंड में सहारा मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज करेंगे निवेशक
भुगतान को लेकर निवेशक सहारा इंडिया के खिलाफ देश भर में आंदोलन कर रहे हैं। देश के हर प्रदेश में सहारा के चैयरमेन सुब्रत राय के खिलाफ धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली जंतर मंतर पर 5,6 और 7 अगस्त को प्रोटेस्ट होने के बाद अब विभिन्न जिलों में आंदोलन तेज हो गया है। निवेशक सहारा इंडिया के कार्यालयों का घेराव कर रहे हैं। वैसे तो सभी प्रदेशों में निवेशक सड़कों पर हैं पर बिहार और झारखंड में भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन ने बड़ा रूप ले लिया है। मंगलवार को झारखंड में सहारा इंडिया कंपनी के झुमरीतिलैया रीजन में कार्यकर्ताओं ने भुगतान को लेकर शाखा का घेराव किया। आंदोलनकारियों ने रीजनल मैनेजर के पर केस दर्ज करने का निर्णय लिया है।
दरअसल बिहार में सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय का जन्म स्थान होने की वजह से यहां पर सहारा में सबसे अधिक निवेश हुआ है। अब सहारा इंडिया के भुगतान न करने पर सबसे अधिक धरने-प्रदर्शन भी यहां पर भी हो रहे हैं। गत दिनों तो पटना हाईकोर्ट ने सुब्रत राय को कोर्ट में पेश होने के लिए गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया। सहारा इंडिया में भुगतान को लेकर एक ओर आंदेालन चल रहा है है तो दूसरी ओर निवेशक लीगल लड़ाई लड़ रहे हैं। मतलब चारों ओर से सहारा इंडिया की घेराबंदी की जा रही है।