सहारा भुगतान मामले में देशभर में चल रहे निवेशकों और जमाकर्ताओं के आंदोलन से सहारा प्रबंधन विचलित है। 15 नवम्बर को हुए राष्ट्रव्यापी आंदोलन से तो सहारा में हड़कंप मच गया है। नोएडा ऑफिस पर 15 दिन के अल्टीमेटम के बाद सहारा के चैयरमेन सुब्रत ने अब आंदोलन से निपटने की रणनीति बनाई है। सुब्रत राय इस प्रयास में हैं कि निवेशकों के भुगतान मामले में केंद्र सरकार मध्यस्थता करे
निवेशकों के भुगतान के लिए केंद्र सरकार की मध्यस्थता का प्रयास कर रहा सहारा प्रबंधन
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2022/11/maxresdefault-61-1024x576.jpg)