The News15

Delhi Jantar Mantar पर Saharaनिवेशकों का Protest, Subrata Roy से मांगा पैसा

Spread the love

Sahara India से भुगतान को लेकर निवेशकों ने शनिवार को दूसरे दिन दिल्ली जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया। संसद का घेराव करने जा रहे निवेशकों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक लिया और आंदोलन की अगुआई कर रहे जनांदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय शुक्ला, महासचिव नीरज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। सहारा निवेशकों ने दिल्ली पुलिस पर अभय शुक्ला के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। दरअसल सहारा इंडिया के मुखिया सुब्रत राय पर भुगतान न देने का आरोप लगाते हुए देशभर के निवेशकों ने जंतर-मंतर पर 5,6,7 अगस्त का प्रोटस्ट का कार्यक्रम रखा था। कल दिन भर निवेशकों ने जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने सहारा इंडिया और केंद्र सरकार से भुगतान की मांग की। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ने भी प्रोटेस्ट स्थल पर आकर आंदोलन को समर्थन किया।