Site icon The News15

Sahara निवेशकों का लखनऊ से दिल्ली तक आंदोलन|Subrata Roy |Sahara Protest

सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय से अपना भुगतान लेने के लिए राजस्थान के निवेशकों और एजेंटों ने न केवल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया। बल्कि दिल्ली जंतर मंतर तक प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में आंदोलनकारियों ने तिरंगे ले रखे थे। उनका कहना था कि या तो वह अपना भुगतान लेकर जाएंगे नहीं तो तिरंगे में ही लपेट की उनकी लाश जाएगी।

Exit mobile version