Site icon The News15

Sahara Protest : Subrata Roy के घर पर क्यों नहीं चलता बुलडोजर?

सहारा इंडिया के खिलाफ ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा लगातार आंदोलन के जरिए निवेशकों के भुगतान की मांग करता आ रहा है ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के एक कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता ने आज दिनांक 15 से बातचीत के दौरान पीएम मोदी और यूपी के सीएम बुलडोजर बाबा से भुगतान कराने की अपील की है साथ ही अक्सर मंसूरी ने यह भी उम्मीद जताई कि भाजपा जल्द ही सहारा निवेशकों और कार्यकर्ताओं का पैसा वापस दिलवाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों की लड़ाई बीजेपी से नहीं है उनकी यह लड़ाई भारत सरकार से हैं चाहे सत्ता में कोई और विपक्षी पार्टी ही क्यों ना बैठी हो देखिए पूरी खबर The News15 पर

Exit mobile version