Sahara India : भुगतान न होने निवेशक ने एजेंट का घर किया तहस-नहस 

बिहार पूर्वी चंपारण में चकिया के दिलीप कुमार के घर पर आकर एक निवेशक ने न केवल तोड़फोड़ की बल्कि गाली गलौज भी की 

सहारा इंडिया के निवेशकों को पैसा ने देने की वजह से एजेंटों की आफत आ गई है। निवेशक एजेंटों से बदसुलूकी कर रहे हैं। घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। हाल ही में पूर्वी चंपारण के चकिया के रहने वाले दिलीप कुमार एजेंट के घर पर एक निवेशक ने तोड़फोड़ कर दी। इस निवेशक ने दिलीप के घर को तहस-नहस कर दिया। दरअसल सहारा के द्वारा भुगतान नहीं किए जाने के कारण वह जमाकर्ता इस एजेंट को टॉर्चर कर रहा था और धमकी दे रहा था। जब वह उसके पैसे न दे पाया तो उसने दिलीप के घर में तोड़फोड़ कर दी।

मामला थाने पहुंचा तो थानेदार ने एक बॉन्ड भरवा कर दोनों को समझा-बुझाकर देर रात्रि छोड़ दिया। इस निवेशक ने पैसे ने मिलने पर एजेंट को जान से मारने की धमकी दी है। सहारा इंडिया के पैसे न देने से एजेंटों और निवेशकों डिप्रेशन में पहुंच रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *