Sahara India : सहारा इंडिया के स्थापना दिवस के संदेश में भी सुब्रत राय ने रोया है अपना रोना

सहारा इंडिया के स्थापना दिवस 1 फरवरी का संस्था के चेयरमैन सुब्रत राय का संदेश द न्यूज 15 को प्राप्त हो गया है। इस संदेश में भी सुब्रत राय ने अपना रोना रोया है। उन्होंने आज संस्था के संकट के लिए उनके साथ एक षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कोरोना काल का हवाला देते हुए आर्थिक दिक्कत का जिक्र इस संदेश में किया है।

सुब्रत राय के कर्मचारियों और जमाकर्ताओं को संबोधित संदेश को पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें 

Sandesh-for 1stFeb-2023

साथ ही सेबी के पास सहारा के 25000 करोड़ रुपये की चर्चा करते हुए कहा है कि इस पैसे के मिलते ही वह सबसे पहले अपने सम्मानित जमाकर्ताओं को देंगे। साथ ही उन्होंने वेतन न पाकर भी काम करने वाले कर्मचारियों और अपमानित होकर भी सहारा से जुड़कर कलेक्शन करने वाले एजेंटों के संयम की सराहना की है। मतलब सुब्रत राय को अभी भी सेबी से पैसा मिलने की उम्मीद है। दरसअल हर 1 फरवरी को सहारा इंडिया के स्थापना दिवस पर सुब्रत राय का संदेश आता है। इस संदेश में वह काफी प्रचवन देते हैं पर इस संदेश में काफी हद तक वह प्रचवन देने से बचे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *