The News15

सुब्रत रॉय के दिखावे में बर्बाद हुई सहारा इंडिया : बी. के. श्रीवास्तव

Spread the love

भुगतान के लेकर सहारा इंडिया के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट के थिंकटैंक माने जा रहे बी.के. श्रीवास्तव से द न्यूज 15 के एंकर देवाशीष ने विशेष बातचीत की। इस बातचीत में बी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि सुब्रत राय के दिखावे के चलते आज सहारा इंडिया की यह दुर्गति हुई है कि निवेशकों की 2 लाख रुपए करोड़ से अधिक की देनदारी हो गई है। उन्होंने कहा कि हर हाल में सहारा से भुगतान लिए जाएगा। विशेष बातचीत में उन्होंने सहारा से शुरू से लेकर बदहाल तक स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए भुगतान होने की उम्मीद जताई।