Site icon

Sahara India : सहारा मैनेजिंग डायरेक्टर करुणेश अवस्थी को साथ लेकर मुरैना पुलिस रवाना!

जानकारी मिली है कि सहारा मैनेजिंग डायरेक्टर करुणेश अवस्थी को साथ लेकर मुरैना पुलिस रवाना हो गई है। मतलब सहारा पुलिस को मैनेज नहीं कर पाया है। फिर भी सुब्रत रॉय और ओपी श्रीवास्तव का बचाव तो हो ही गया है।

दरअसल मध्य प्रदेश मुरैना की पुलिस ने सहारा क्यू शॉप और सहारा क्रेडिट सोसायटी के मैनेजिंग डायरेक्टर करुणेश अवस्थी को मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने रात भारत करुणेश अवस्थी को रातभर एयरपोर्ट पर हो रोके रखा था। यह माना जा रहा था कि सहारा पुलिस को मैनेज कर रहा है पर मैनेज नहीं कर पाया।

करुणेश अवस्थी पर सहरा क्यू शॉप और सहारा कॉपरेटिव सोसायटी में धांधली करने का आरोप है। सहारा क्यू शॉप पर लगभग 10  हजार करोड़ रुपये निवेशकों का है तो सहारा कॉपरेटिव सोसायटी का 40  हजार करोड़ रुपये निवेशकों का है।

Exit mobile version