Sahara India : दिल्ली हाई कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद सुब्रत रॉय ने कलेक्शन के लिए लिखा पत्र 

0
218

सहारा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड परिवार के नाम पर पैसा जमा करने को कहा 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो कहने को तो दिल्ली हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया के कलेक्शन पर प्रतिबंध लगा रखा है पर जिस तरह से सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय ने एक पत्र जारी कर दिवाली ऑफर के नाम पर सहारा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड परिवार के नाम पर कर्मचारियों से कनेक्शन करने के लिए अपने कर्मचारियों को उकसाया है।

बाकायदा उनके कलेक्शन पर 35 फीसद कमीशन तक का का ऑफर इस पत्र में दिया है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि जब दिल्ली हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया के कलेक्शन पर प्रतिबंध लगा रखा है तो फिर सुब्रत राय ने यह पत्र कैसे जारी कर दिया ? क्या यह दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं है क्या ?

दरअसल सुब्रत राय देश के हर तंत्र को ठेंगा दिखा रहे हैं। ६ साल से पैरोल पर चल रहे सुब्रत राय को न तो निवेशकों की भुगतान की चिंता है और न ही कर्मचारियों के वेतन की। बस उनका यह प्रयास है कि किसी भी तरह से भोले भाले लोगों को कैसे ठगकर अपनी जेब भरी जाए। भले ही सुब्रत राय के खिलाफ देशभर में आंदोलन चल रहा है।

देशभर में तमाम एफआईआर दर्ज की जा रही हों पर उन पर कोई असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है। सुब्रत राय हैं कि अपनी मनमानी करते जा रहे हैं। ऐसे में प्रश्न उठता है कि क्या सुब्रत राय को कलेक्शन की छूट मिल गई है। प्रश्न यह भी है कि यह छूट किसन कोर्ट ने दी है ? सुब्रत राय ने इस पत्र में सहारा कर्मचारियों को को सिपाही बोला है और हर बार की तरह देशभक्ति का दिखावा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here