Site icon

Sahara India Crisis : सहारा की परियोजना विंड्स में ली 500 कर्मचारियों की नौकरी!

Sahara India Crisis : बिना कुछ बताए सहारा इंडिया से विंड्स में कर दिया गया, सैलरी बेस से कमीशन बेस पर कर दिया गया, घर से करेंगे काम 

 

सहारा में रोज नई ख़बरें सुनने को मिल रही हैं। खबर आ रही है कि सहारा की परियोजना विंड्स में लगभग 500 कर्मचारियों की मीटिंग ली गई और उनको बिना कुछ बताए  उनकी कंपनी सहारा इंडिया से बदल कर उनको विंड्स में कर दिया और उनको सैलरी बेस से बेस पर कर दिया, जबकि उन सब को सहारा के पत्र के माध्यम से बताया गया था। इन सभी को 9 महीने के लिया हर महीने टोकन मनी दी।

कमीशन विंड्स के CEO ने सहारा के पत्र को सब के सामने झूठा साबित कर दिया और बोले उस पत्र को भूल जाओ और आज जो मै बोला रहा हु वो सच है, आपको कमीशन पर रखा जा रहा है, जितना टारगेट पूरा करेंगे उतनी सैलरी मिलेगी। उनकी इस बात के बाद वहाँ उपस्थित सभी कर्मचारियों में काफी गुस्सा आ गया। यही कारण था उन सब कर्मचारियों को विंड्स के द्वारा दिये गए मार्कटिंग टूल्स (लीफलेट, ब्रॉशर का बंडल) लोग अपने अपने कार्यस्थल पर ले जाने की बजाए किसी चौराहे होटल और स्टेशन पर छोड़ कर निकाल लिए, क्यों कि उनका पूरा जीवन तो सहारा ने बर्बाद कर ही दिया। विंड्स में ट्रांसफर हुए कर्मचारियों का कोई ऑफिस नहीं होगा घर से ही काम करेंगे ।

Exit mobile version