The News15

Sahara: ऑल इंडिया संघर्ष न्याय मोर्चा की आयोध्या बैठक में लिए गए बड़े निर्णय

Spread the love

उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा की 17  और 18  दिसंबर को हुई दो दिवसीय बैठक में वैसे तो कई निर्णय लिये गये हैं पर बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय दिल्ली जोन के नोएडा ऑफिस पर बड़े आंदोलन का लिया गया है। संगठन से जुड़े उत्तर प्रदेश के नेताओं ने बाकायदा नोएडा पुलिस प्रशासन के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नोएडा ऑफिस पर होने वाले बड़े आंदोलन के लिए चेता दिया है। प्रदेश अध्यक्ष संसार सिंह की अगुआई में होने वाले इस आंदोलन के प्रति नोएडा पुलिस प्रशासन को चेताते हुए लिखा गया है कि 15  नवम्बर को दिये गये उनके अल्टीमेटम का समय पूरा हो चुका है पर सहारा प्रबंधन ने भुगतान के मामले में कोई जवाब नहीं दिया।  इसलिए आंदोलन करने से पहले वे लोग पुलिस प्रशासन को इस बात की सूचना देना चाहते हैं कि नोएडा ऑफिस पर होने वाले इस बड़े आंदोलन की सभी जिम्मेदारी और जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी, क्योंकि अल्टीमेटम देते समय नोएडा का पुलिस प्रशासन भी वहां पर मौजूद था।