आशीष मिश्रा
पांडवेश्वर, ईसीएल मुगमा क्षेत्र में ईसीएल के जीएम सेफ्टी और आईएसओ उपस्थिति में क्षेत्र के सभी कोलियरी के डीजीएम के साथ सुरक्षा समन्वय की बैठक हुई ,बैठक की अध्यक्षता जीएम सेफ्टी अशोक कुमार और क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आनंद ने किया ,बैठक में खदानों में सुरक्षा और शून्य दुर्घटना को लेकर कोयला उत्पादन करने पर मंथन हुआ , ईसीएल के जी एम सेफ्टी ने कहा की हमलोगो को मानसून शुरु होने के पहले खदानों में मानसून को लेकर भी तैयारी कर लेनी चाहिए ,बैठक में वर्ष 2024-2025 के लिए कैपेक्स व्यय पर भी चर्चा हुई ,बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी खनन समेत सभी कोलियरी के सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे , इससे पहले मुगमा क्षेत्र पहुंचने पर जीएम सेफ्टी और आईएसओ को क्षेत्र के महाप्रबंधक ने आत्मीय स्वागत किया
ईसीएल के तकनीकी निदेशक संचालन नीलाद्री राय ने किया काजोरा क्षेत्र का दौरा
पांडवेश्वर ईसीएल के तकनीकी निर्देशक संचालन नीलाद्री रॉय ने काजोरा क्षेत्र का दौरा किया ,अपने दौरा के क्रम में तकनीकी निर्देशक ने संचालित पीओबी प्लांट का निरीक्षण किया और प्लांट से बालू उत्पादन के कार्यों की जानकारी प्राप्त किया , तकनीकी निर्देशक ने क्षेत्र की खुली खदान जामबाद ओसीपी का भी दौरा किया , तपती धूप में तकनीकी निर्देशक के साथ क्षेत्र के महाप्रबंधक एस के चौधरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे,कोयला उत्पादन और उत्पादकता को लेकर महाप्रबंधक समेत सभी विभाग अध्यक्षों के साथ बैठक किया और काजोरा क्षेत्र की कोयला उत्पादन में पिछले वर्ष की अपेक्षा कम होने पर चिंता जताई और चालू वित्तीय वर्ष में काजोरा क्षेत्र को अच्छा प्रदर्शन करने की दिशा में कार्य करने की बात कही ,मालूम हो की समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में काजोरा क्षेत्र ने अपने कोयला उत्पादन लक्ष्य से काफी पीछे रहते हुए 62 प्रतिशत ही प्रदर्शन किया है