Site icon

पहलगाम आतंकी घटना के खिलाफ आरवाईए ने कैंडल मार्च निकाल मृत पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

 पहलगाम घटना के दोषियों पर हो सख़्त कार्रवाई: आरवाईए

पूसा/समस्तीपुर।संवाददाता।

शनिवार देर शाम इंकलाबी नौजवान सभा “आरवाईए” के बैनर तले छात्र-युवा ने 22 अप्रैल को जम्मू & कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों के मौत और कई के गंभीर रूप से घायल होने के खिलाफ पूसा हाई स्कूल मैदान से डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित राजेंद्र प्रसाद जी के प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दिया साथ ही इस जघन्य घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार तथा संचालन युवा समाजसेवी बबलू यादव ने किया।
वहीं श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहलगाम जैसे संवेदनशील और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की घोर कमी थी। यह न सिर्फ इंटेलिजेंस की असफलता है, बल्कि सरकार की उदासीनता और लापरवाही को भी उजागर करता है। इस आतंकी हमले की नैतिक और राजनीतिक ज़िम्मेदारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेते हुए पद से इस्तीफा देना चाहिए.

आगे युवा समाजसेवी व भाकपा-माले नेता राजीव राम ने कहा कि दुख की बात है कि इस त्रासदी की आड़ में भाजपा युद्धोन्माद और सांप्रदायिक नफरत फैलाने में जुट गई है। आतंकी हमले में कई घायल व 28 मौतों से देश के लोग मर्माहत है और उनके परिवार के साथ एकजुटता प्रदर्शित कर रहे है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री रैली करने में मशगुल है। ऐसे समय में जब सरकार को अपनी विफलता स्वीकार करनी चाहिए थी, भाजपा नफरत फैलाने के अपने घृणित एजेंडे में जुटी है। सुरक्षा में बार बार चूक और निर्दोष पर्यटकों की रक्षा में असफल केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जवाब देना होगा!

कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा में युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य दिनेश राय पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोनू कुमार, नीरज कुमार, विवेक यादव, सत्येंद्र कुमार, ऋषि कुमार, नयन कुमार, मन्नी कुमार, राजा कुमार सहित दर्जनों छात्र-नौजवान उपस्थित थे।

Exit mobile version