
10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य तय
समस्तीपुर। शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा-माले जिला कार्यालय ‘लेनिन आश्रम’ में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) की जिला कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरवाईए जिलाध्यक्ष आसिफ होदा ने की, जबकि संचालन आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने किया। कार्यक्रम में आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार और जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन के पूर्व कार्यों की समीक्षा के साथ ही राज्य परिषद की बैठक के सर्कुलर का पाठ व उस पर अमल, आगामी सदस्यता अभियान, मई माह के अंत में प्रखंड और जिला सम्मेलन आयोजित करने तथा युवाओं से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
रोज़गार के सवाल पर तेज़ होगी लड़ाई:
राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने सरकार पर युवाओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी-नीतीश सरकार ने स्थायी व सम्मानजनक रोजगार देने के बजाय प्रतियोगी परीक्षाओं को मज़ाक बना दिया है। पेपर लीक जैसे मामलों ने लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। उन्होंने मांग की कि या तो युवाओं को स्थायी रोजगार मिले, या बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
संविधान विरोधी वक्फ संशोधन बिल का विरोध:
आरवाईए जिलाध्यक्ष आसिफ होदा ने वक्फ संशोधन विधेयक को संविधान विरोधी करार देते हुए कहा कि यह सरकार की अल्पसंख्यकों की संपत्ति पर कब्ज़ा करने की साजिश है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस बिल को अविलंब वापस लेने की मांग की।
बदलाव की मुहिम में युवाओं की भूमिका:
जिला सचिव रौशन कुमार ने युवाओं से गांव-गांव जाकर अभियान चलाने और आरवाईए को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, अल्पसंख्यकों पर हमले, और सांप्रदायिक माहौल के खिलाफ सघन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
बैठक में राज्य उपाध्यक्ष रंजीत राम, जिला कार्यालय सचिव राहुल राय, तनंजय प्रकाश, मुकेश कुमार गुप्ता, नवीन कुमार, कुंदन कुमार, चंद्रवीर कुमार, विनोद महतो, मो. जुबेर आलम और अनिल चौधरी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#समस्तीपुर_समाचार #आरवाईए_बैठक #बेरोजगारी_मुद्दा #वक्फ_संशोधनबिल #भाकपा_माले #युवा_आंदोलन #संगठन_निर्माण #राजनीतिक_बैठक