Ukraine के विवादित क्षेत्र दोनेत्स्क में हर दिन के साथ टेंशन और गोलाबारी बढ़ती जा रही है. सीमावर्ती इलाके नोवोलुगंस्के में गोलाबारी के कारण Ukraine के एक नागरिक की मौत हो गई है. Ukraine के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.
Russia Ukraine conflict: सीमा पर तनाव के बीच इलाके में गोलाबारी, Ukraine नागरिक की मौत| The News15
