आरवाईए द्वारा पूसा प्रखंड में आयोजित किया जाएगा दौड़ प्रतियोगिता

0
57

पूसा/समस्तीपुर। आज इंकलाबी नौजवान सभा “आरवाईए” बैनर तले दर्जनों नौजवानों के बीच उमा पांडेय कॉलेज के सेमिनार हॉल में बैठक आयोजित किया गया बैठक की नेतृत्व नवनीत कुमार बिट्टू व शिवम कुमार गणपत ने किया। पर्यवेक्षक आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार उपस्थित थे। बैठक में 12 सितंबर को बिजली बिल के बढ़ोतरी और अधिकारीयों के मनमानी, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी सहित संबंधित अन्य मांगों को लेकर पूसा बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन करने, 28 सितंबर को शहीद ए आज़म भगत सिंह के 117वें जयंती पर प्रखंड में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करने, संगठन का एक हजार सदस्यता चलाकर प्रखंड सम्मेलन करने, पार्टी द्वारा हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय युवा संवाद आयोजित करने का विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि मोदी सरकार 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सत्ता में रहते 11 साल हो गए हैं मगर नौजवानों को रोजगार देना तो दूर रोजगार देने वाली तमाम संस्थाएं रेलवे एयरपोर्ट सहित तमाम संस्थाओं को निजी हाथों में बेच रहे हैं नौजवानों के आज लगातार आत्महत्या कर रहे हैं नौजवानों को अपने भविष्य को बचाने के लिए मोदी जैसे तानाशाह को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना चाहिए बिहार में लगातार बिजली संकट जारी है 19 लाख रोजगार का वादा करने वाले नीतीश कुमार आज डोमिसाइल नीति हटाकर बिहार के बाहरी को सत्ता की लालच में नौकरी देने का काम कर रहे हैं बिहार एक पिछड़ा प्रदेश है बिहार में लाखों नौजवान बेरोजगार है दिल्ली और पंजाब में जाकर लानत की जिंदगी जी रहे हैं और अपने परिवार को किसी तरह कैसे पाल रहे मैं नीतीश कुमार से मांग करता हूं की बिहार में फिर से डोमिसाइल नीति लागू किया जाए और बिहारी युवाओं को प्राथमिकता दिया जाए। बैठक में प्रखंड स्तरीय नवनीत कुमार बिट्टू व शिवम कुमार को सह-संयोजक बनाया गया। बैठक में विक्की शाह, नवनीत कुमार, शिवम कुमार, प्रशांत कुमार, गोलू यादव, प्रिंस कुमार, मो.शाहिल, संतोष कुमार, अंशु कुमार, सुमित कुमार नीरज कुमार अंकित कुमार सत्येंद्र कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों नौजवान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here