जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, AAP विधायक मेहराज मलिक ने बीजेपी MLA पर लगाया मारपीट का आरोप 

द न्यूज 15 ब्यूरो 
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को भी वक्फ कानून को लेकर हंगामा जारी रहा। इस बीच आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक मेहराज मलिक ने बीजेपी विधायकों पर विधानसभा में मारपीट का आरोप लगाया है।

मेहराज मलिक ने दावा किया कि उनकी बहस पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायकों से पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को लेकर हुई थी। मेहराज मालिक ने कहा कि पीडीपी के विधायकों के समर्थन में बीजेपी के विधायक आए और उनके साथ मारपीट की।
विधानसभा में बहस का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मेहराज मलिक और पीडीपी विधायक वहीद पारा के बीच तीखी बहस हो रही है। मेहराज मलिक कह रहे हैं कि तुमने (वहीद पारा) कौम के साथ गद्दारी की है। इनको लगता है कि मेहराज डरेगा, अरे एक को भी नहीं छोड़ूंगा।

उन्होंने कहा, ”वह सदन में पहली बार कुर्ता पजामा पहनकर शरीफ बनकर आए थे और आज बीजेपी के विधायकों ने गुंडागर्दी की.” मेहराज पहली बार डोडा सीट से चुने गए हैं और आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक हैं।

मेहराज मलिक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मैं विधायक हूं। अगर माफिया अंदर है तो बाहर क्या हालत होगी। मजाक बंद करो। सदन के अंदर हंगाम हो रहा है और एसएसपी ऐसे बात करेगा. मैं लीडर हूं तो बोलूंगा। मेरे खिलाफ ऐसे बात करेगा। मुझ पर हमला हुआ और आप कह रहे हो कि यहां क्यों आए। अरे शर्म करो, आप उनके विधायकों को समर्थन कर रहे हो। पुलिस मिली हुई है।

बीजेपी के विधायक ने क्या कहा?

वहीं बीजेपी के विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि इसने हिंदुओं को गाली दी है। दो टके का इंसान, एमएलए बनकर आया है तो कुछ भी कहेगा? इन्होंने हिंदुओं को गाली दी है। उसने कहा है कि हिंदू तिलक लगाकर पाप करता है। हिंदू तिलक लगाकर चोरियां करता है। उसको आज बताएंगे।

बता दें कि सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ-साथ पीडीपी और अन्य विधायक वक्फ कानून पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, वहीं बीजेपी इसका विरोध कर रही है. चर्चा को लेकर स्पीकर का कहना है कि ये मामला कोर्ट में है। उन्होंने चर्चा की अनुमति नहीं दी। इसी को लेकर पिछले तीन दिनों से विधानसभा में हंगामा हो रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *