The News15

दिल्ली नगर निगम की बैठक में भाजपा पार्षदों का हंगामा

Spread the love

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार रोड शो कर रहे हैं और रैलियों में भाजपा पर हमले बोल रहे हैं और वहीं भाजपा ने भी मंगलवार को दिल्ली के सीएम का इस्तीफा मांगते हुए हंगामा कर दिया।
दिल्ली नगर निगम की बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया गया, जिसमें तख्ती लेकर पहुचें भाजपा पार्षद वेल में आ गए और मेयर चुनाव की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दिए। भाजपा पार्षदों के हाथों में लिए तख्ती पर लिखा था “दलित महापौर को कुर्सी पर बिठाओ, दलित विरोधी केजरीवाल इस्तीफा दे दो। इसके अलावा आप पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपी को लेकर भी भाजपा पार्षदों ने नारेबाजी की।

 

स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर आप को घेरा

मंगलवार को 11 बजे दिल्ली नगर निगम की बैठक में मेयर शैली ओबेरॉय जैसे ही आसन पर पहुंचीं भाजपा के पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करने लगे और यह सब देखकर मेयर ने बैठक को स्थगित कर दिया। भाजपा पार्षदों ने स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर आप पार्टी को घेर लिया।स्वाति मालीवाल की बदसलूकी को भाजपा एमसीडी सदन में मुद्दा बनाकर दिल्ली नगर निगम अधिनियम की धारा 74 के अंतर्गत निंदा प्रस्ताव लाई और दिल्ली भाजपा के एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया कि सीएम आवास में महिलाएं असुरक्षित हैं।

 

भाजपा ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

 

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो खुद जमानत पर बाहर हैं वह पूरे देश में झूठी गांरटी बांटने का ढोंग कर रहे है। मुख्यमंत्री आवास में हुई घटना से यह साफ जाहिर हो गया है कि दिल्ली में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं। जब यह अपने आवास की ही सुरक्षा नहीं कर सकते तो वह देश की सुरक्षा की गांरटी कैसे दे सकते है? उन्होंने कहा कि निगम की यह बैठक इस शर्मनाक घटनाक्रम की निंदा करती है और यह मांग करती है कि जमानत पर आए अरविंद केजरीवाल इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।