रानीगंज में ज्वेलरी दुकान में डकैती: व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित

 अनुप जोशी

जामुड़िया- बीते कुछ दिनों पहले दिनदहाड़े रानीगंज के एक ज्वेलरी दुकान में डकैती की घटना हुई थी, जिसके चलते सभी व्यवसायी वर्ग के लोग भयभीत हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत जामुड़िया थाना की ओर से थाना के सभागार में जामुड़िया इलाके के विभिन्न व्यवसायियों को सुरक्षा को लेकर एक बैठक की गई।
इस बैठक में जामुड़िया इलाके के सभी बैंक अधिकारी,सोना व्यवसायी,चावल थोक विक्रेता,पेट्रोल पंप के मालिक और अन्य विभिन्न व्यवसायी भी बड़चड़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेघनाथ मंडल को थाना एवं जामुड़िया इलाके के सभी व्यवसायियों ने सम्मानित किया।
इस मौके पर जामुड़िया थाने के आई सी राजशेखर मुखर्जी ने कहा कि हाल ही में रानीगंज में जो सेंको गोल्ड के शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की घटना हुई थी, उसमें सीसीटीवी फुटेज ने बहुत अहम किरदार निभाया था। उसकी वजह से ही पुलिस प्रशासन को सही और सटीक जानकारी हासिल हुई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की वजह से आचार संहिता लागू थी, इस वजह से इस तरह की बैठक नहीं हो पाई थी, लेकिन अब जब चुनाव संपन्न हो चुके हैं, तो इस बैठक का आयोजन किया गया है।
उन्होंने व्यापारी वर्ग, बैंक, पेट्रोल पंप सहित सभी वाणिज्यिक संस्थानों के मालिकों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हमेशा सही लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार है। रानीगंज में जो डकैती की घटना हुई थी, उसमें श्रीपुर चौकी के प्रभारी मेघनाथ मंडल द्वारा ड्यूटी पर न होते हुए भी की गई कार्रवाई इस बात का सबूत है। उन्होंने मेघनाथ मंडल की सराहना की और कहा कि उन्होंने बेहद सराहनीय काम किया है। इस बैठक में सीआई सुशांतो चटर्जी,सीतल नाग,मेघनाथ मंडल,अजय खैतान,पवन अग्रवाल,जय प्रकाश दुकानिया,महेश सवाड़िया आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *