मुजफ्फरपुर। उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विदित हो कि जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 4 जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जीवन अनमोल है। इसलिए सड़क पर वाहनों के परिचालन के समय यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने, ओवरलोडिंग नहीं करने, वाहन परिचालन के दौरान मोबाइल पर बात नहीं करने /सेल्फी नहीं लेने आदि एहतियाती उपायों के बारे में आम लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करना है। चूंकि सावधानी ही बचाव है।
इस दौरान जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री फिरोज अख्तर, अपर समाहर्ता श्री सुधीर कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री कुमार सत्येन्द्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रभात कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।