The News15

सीतामढ़ी में रालोमो के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या

Spread the love

 उपेंद्र कुशवाहा बोले- पुलिस जल्द ले एक्शन

 मीनापुर/सीतामढ़ी। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मंगलवार को सीतामढ़ी के महिंदवारा थाना क्षेत्र के चक्कीढाप के पास प्रखंड अध्यक्ष का शव मिला। सिर में गोली लगी हुई है। साथ ही सड़क किनारे शव से महज 10 कदम पर बाइक भी गिरा मिला है। तफ्तीश के दौरान मौके वारदात से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है। मनोज कुशवाहा मुमुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर के प्रखंड अध्यक्ष और कोइली पंचायत के पूर्व सरपंच थे।
हत्या की सूचना मिलते हीं मीनापुर के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के खरहर स्थित उसके गांव से परिजन और ग्रामीण पहुंचे। साथ ही मुजफ्फरपुर पूर्वी पुलिस अनुमंडल के एएसपी भी पहुंचे। फिर महिंदवारा थाना की पुलिस पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले गई। परिजन भी पुलिस के साथ सीतामढ़ी गए हैं। आगे की कानूनी प्रक्रिया महिंदवारा थाना की पुलिस करने में जुटी है। इधर घटना से परिजन बेसुध हैं।