किसानों का शोषण नहीं सहेंगे : रिंकू यादव

ऋषि तिवारी
नोएडा। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन मंच ने गांव असगर पुर में पंचायत कर किसानों से संवाद किया। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी मवासी अवाना ने की ओर पंचायत का संचालन दानिश सैफी ने किया। शाहपुर गोवर्धनपुर में पंचायत की अध्यक्षता हरपाल मुंशी ने की और पंचायत का संचालन डीपी चौहान ने किया।

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का पिछले 1 वर्ष से किसानों के प्रति व्यवहार नकारात्मक रहा है दिन प्रतिदिन किसानों का शोषण बढ़ता ही जा रहा है इसलिए किसानों में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के प्रति भारी रोष है जब तक नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के सभी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा जब तक नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा

किसानों की प्रमुख मांगे/करार निम्नलिखित हैं
किसानों को वर्ष 1997 से 64.7 प्रतिशत मुवावजा ओर 10 प्रतिशत के विकसित भूखंड सभी किसानों को दिया जाये, नोएडा के सभी 81 गांव के किसानों की आबादी को 450 मीटर से एक हजार मीटर करते हुए आबादी का संपूर्ण समाधान करें ,और 1976 से वर्ष 1997 तक के सभी किसानों को कोटा स्कीम के प्लॉट आवंटित किये जाये, गाँवों में नक्शा नीति समाप्त की जाए गांव में यह व्यावहारिक नहीं है, सभी गाँवों का समग्र विकास किया जाये
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस भाटी ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि नोएड़ा प्राधिकरण किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है केवल किसानों का शोषण करने का काम कर रहे हैं इसलिए भारतीय किसान यूनियन मंच की संपूर्ण कार्यकारिणी व 81 गाँवों के किसानों ने निर्णय लिया है कि 10 अक्तूबर 2024 से नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा

इस अवसर पर सूरज प्रधान,पुष्कर चौहान, चरन सिंह प्रधान,सुरेन्द्र प्रधान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, योगेश भाटी,आशीष चौहान, रिंकू यादव, प्रिंस भाटी, विमल त्यागी,दानिश सैफी राजबीर चौहान,ऐके बैसोया , गजेन्द्र बैसोया, पाला प्रधान,ओमबीर अवाना, संकी त्यागी, हरेन्द्र,चौधरी मवासी अवाना, चौधरी संजय अवाना, राजेश चौहान हरीश बीडीसी ,कर्मवीर अवाना ओमवीर नेताजी, शब्बीर खान नासिर खान, रहीसुद्दीन सैफी मोनू वाल्मीकि ,विजय चौहान गौतम चौहान, फूल कुमार चौहान एवम् समस्त सम्मानित गांव असगरपुर व शाहपुर गोवर्धनपुर के सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *