The News15

बन्दरा प्रखण्ड प्रमुख पर रिंकी देवी का निर्विरोध निर्वाचन

Spread the love

-विपक्षी प्रत्याशी नहीं आया सामने
-11महीनों से रिक्त था पद

मुजफ्फरपुर/बंदरा। जिले के बन्दरा प्रखंड प्रमुख पद पर गुरुवार को सिमरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य रिंकी देवी निर्विरोध काबिज हुई। गुरुवार को अनुमंडलाधिकारी पूर्वी के कार्यालय में निर्वाचन की प्रक्रिया होनी थी।इस दौरान विपक्ष में कोई प्रत्याशी सामने नहीं आया,लिहाजा रिंकी निर्विरोध प्रमुख चुनी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सोनी चौधरी पर बीते दिनों लगाई गई अविश्वास प्रस्ताव के बाद करीब 11 महीने से यह पद रिक्त था।
इसको लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय में चुनावी प्रक्रिया तय थी।निर्धारित समय में प्रखण्ड के कुल 17 पंचायत समिति सदस्य में 15 पंसस हीं उपस्थित हो सके। निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सहित दो पंसस इस दौरान शामिल नहीं हुई।विपक्षी प्रत्याशी के तौर पर कोई दावेदारी सामने नहीं आयी,लिहाजा रिंकी देवी को उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने निर्विरोध प्रखण्ड प्रमुख चुन लिया। एसडीएम अमित कुमार ने इन्हें प्रमुख पद का प्रमाणपत्र दिया।
प्रखंड प्रमुख बनने के बाद रिंकी देवी ने बताया कि सभी सदस्यों का मान सम्मान रखते हुए योजनाओं से विकास कार्य किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वे प्रखण्ड प्रमुख रह चुकी है।