सुभाषचंद्र कुमार
समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा पंचायत में बीती रात शराब मामले में सत्यापन करने गई पुलिस पर आक्रोशित गृहस्वामी द्वारा हमला किये जाने तथा पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी में आरोपी के घर से शराब व नकदी के अलावा घर से एक राइफल व तलवार भी बरामद की है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि शनिवार की देर शाम एएसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल शराब मामले में सत्यापन हेतु हरपुर बोचहा पंचायत निवासी पृथ्वीधर सिंह के पुत्र व जदयू नेता संजीव कुमार सिंह के घर पहुंची। इस दौरान पुलिस को देखकर संजीव कुमार सिंह और उनके भाई अमित कुमार सिंह भड़क गए और उन्होंने चार अज्ञात लोगों के साथ पुलिस पर हमला बोल दिया।
इस दौरान एएसआई रंजीत कुमार व दो अन्य जवानो के चोटिल होने की खबर हैं। इस दौरान पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ। इस बाबत अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने बताया कि पुलिस पर हुए हमले के बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल को देखकर सभी आरोपी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गए। इस दौरान पुलिस के द्वारा आरोपित के घर की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने घर से 99 हजार 5 सौ रुपए नकद, एक राइफल व तलवार बरामद की है।
इसके अलावा पुलिस के द्वारा घर के बाहर खड़ी दो वाहनों (स्कॉर्पियो तथा ऑल्टो) की डिक्की से कार्टून में रखे गए 96 बोतल (180 एमएल) शराब बरामद की गई है। एएसएचओ ने बताया कि दोनों वाहन पुलिस के द्वारा जप्त की गई है, जिसमें एक वाहन पर प्रधान महासचिव (किसान प्रकोष्ठ) जदयू, समस्तीपुर लिखा हुआ है तथा पीछे पुलिस का सिंबल लगा हुआ है। बताया गया है कि आरोपी संजीव कुमार सिंह जदयू के जिला स्तरीय नेता हैं तथा पूर्व में भी उनके आवास से शराब बरामद की गई थी, जिसमें उनके छोटे भाई अमित कुमार सिंह जेल भी गए थे।
उधर आरोपित संजीव कुमार सिंह के पिता पृथ्वीधर सिंह ने बताया कि बीती रात उनके घर पर पुलिस आई थी और जबरन घर का ताला तोड़कर घर के सामान को तहस-नहस कर दिया गया। श्री सिंह ने पुलिस पर हुए हमले से साफ इंकार किया है। वहीं संजीव सिंह की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि पुलिस जबरन घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और लॉकर से 2 लाख 85 हजार तथा ड्रेसिंग टेबल से दुकान में हुई बिक्री का 1 लाख 65 हजार रुपए तथा मंगलसूत्र, अंगूठी व अन्य जेवरात अपने साथ ले गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस अपने साथ दो मासूम बच्चे को भी हिरासत में ले गई है। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में एएसआई रंजीत कुमार शराब मामले में सत्यापन करने के लिए आरोपी संजीव सिंह व अमित सिंह के घर गए थे, इस दौरान आरोपी द्वारा पुलिस को खदेड़ दिया गया। बाद में एएसएचओ पुलिस चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल ने ने घर की तलाशी ली।
इस दौरान आरोपित के घर से भूसा के बोरा से राइफल के साथ शराब तथा नकदी बरामद की है। इसके अलावा दो वाहन भी जप्त किए गए हैं। पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें चार अज्ञात सहित दो लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गहन छापेमारी की जा रही है।
उधर जदयू जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय नें बताया है कि शराब, और हथियार बरामद होने के की खबर मिलते ही संजीव सिंह को तत्काल प्रभाव से जदयू से निष्कासित कर दिया गया है।