Site icon

मनरेगा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

तुरकौलिया। मनरेगा कार्यालय में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनिकी सहायकों व मनरेगा कर्मियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक हुई। जहां बैठक को संबोधित करते हुए मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि 2024-25 का वित्तीय वर्ष समाप्ति के कगार पर है। इसी के मद्देनजर यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। तक़रीबन सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य चल रहा है। कुछक पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान बनकर तैयार भी हो चुका है। लेकिन कुछ पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है। जिसे इसी वित्तीय वर्ष 31 मार्च तक हर हाल में पुरा करना है। इसी लक्ष्य के साथ कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है। अधूरे योजना को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नही होना चाहिए। समय अवधि के भीतर कार्यों को पूर्ण भी करना होगा। कार्यों में किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। वही श्रम बजट पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में पंचायत तकनिकी सहायक अभिषेक कुमार, उपेंद्र कुमार, एकाउंटेंट रवि कुमार, पीआरएस गौरव सुमन, संतोष कुमार, राजेश कुमार, पिंकी कुमारी, रविन्द्र कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।

Exit mobile version