Site icon

वैशाली में हाजीपुर -मुज़फ्फरपुर मार्ग पर राजस्वकर्मी के मुंसी को मारी गोली

वैशाली । हाजीपुर-मुज़फ्फरपुर मुख्य मार्ग के एकारा गाँव के निकट एक राजस्व कर्मचारी के मुंसी को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया है। घटना स्थल से पुलिस को आठ खोखे बरामद की है। जख्मी ब्यक्ति का नाम मुकेश कुमार बताया गया है जो सदर थाना क्षेत्र के अफजलपुर टुड़ी गाँव का निवासी है। घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जख्मी ब्यक्ति को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ हालत को गंभीर देखते हुये उसे पी एम सी एच रेफर कर दिया गया है। पुलिस को अबतक घटना की सही जानकारी हाथ नहीं लगी है। घटना सुबह करीब 10 बजे की आसपास की बतायी जाती है। कयी तरह की आशंका जतायी जा रही। यह भी आशंका है की किसी के जमीन संबंधी कार्य नहीं होरहा होगा, जिसके कारण घटना को अंजाम दिया गया होगा। यह भी आशंका है की पैसा लेने के बाद भी उसका काम नहीं हुआ होगा। पुलिस सभी एगल से जांच मे जुटी है।

Exit mobile version