खुलासा : महिला के 70 लाख के गहने गायब होने पर मचा बवाल, बैंक ने गलती से तुड़वा दिया दूसरे का लॉकर

0
158
Spread the love

द न्यूज 15 

गाजियाबाद । गाजियाबाद में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की नेहरू नगर शाखा में लॉकर से 70 लाख रुपये के जेवर चोरी होने के मामले में नाटकीय मोड़ आ गया है। दरअसल, लॉकर धारक महिला गलती से दूसरी सीरीज के लॉकर को अपना समझ बैठी, जिसके चलते उसमें चाबी नहीं लग पा रही थी। पुलिस ने जांच के दौरान महिला के असली लॉकर का पता चला तो उसमें रखे जेवर भी सुरक्षित मिले। इस पूरे मामले में बैंक अधिकारियों की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। अपनी ही बैंक के लॉकरों से अनजान अधिकारी किसी दूसरे व्यक्ति का लॉकर तुड़वा बैठे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए विधिक राय ली जाएगी।

सिहानी गेट थानाक्षेत्र के अशोक नगर निवासी आईटी प्रोफेशनल समीर गुप्ता की पत्नी प्रियंका गुप्ता का पीएनबी की नेहरू नगर शाखा में खाता है। यहीं उन्होंने करीब 20 साल से लॉकर भी ले रखा है। प्रियंका गुप्ता के मुताबिक, नवंबर 2019 में उन्होंने आखिरी बार लॉकर का इस्तेमाल किया था। कोरोनाकाल के चलते अक्टूबर 2021 में बैंक गईं तो लॉकर में उनकी चाबी नहीं लगी। कई बार शिकायत करने के बाद जब लॉकर नहीं खुल पाया तो महिला ने हंगामा कर दिया तो बैंक अधिकारियों ने 28 फरवरी को गोदरेज कंपनी के कर्मचारियों को बुलाकर लॉकर तुड़वाया तो उसमें 70 लाख के जेवर चोरी मिले। कुछ जेवर पीले रंग की पोटली में रखे मिले थे। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर सिहानी गेट पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई।

नंबर के अनुसार आवंटित थे लॉकर : एसएचओ का कहना है कि पूरे प्रकरण में बैंक अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। इसी के चलते उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति की लॉकर तुड़वा दिया। इसके अलावा बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों को नंबर के हिसाब से लॉकर आवंटित किए हुए थे।

सिहानी गेट एसएचओ सौरभ विक्रम सिंह का कहना है कि बैंक में अल्फाबेटिकल से अलग-अलग सीरीज के नंबर हैं। उन सीरीज में एक ही नंबर के लॉकर हैं। महिला का लॉकर जिस सीरीज में था, वह दूसरी सीरीज के उसी नंबर के लॉकर को अपना समझ बैठीं। इसी के चलते चाबी लॉकर में नहीं लग पा रही थी। इसके बाद खोजबीन की गई तो महिला के लॉकर का पता चला। उसे खुलवाकर देखा तो जेवर उसमें सुरक्षित मिले, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here