पूजा के लिए फूल तोड़ने के दौरान हुई वारदात
खगड़िया। बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव में बुधवार की सुबह एक रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान डुमरिया बुजुर्ग गांव के विधान चंद्र मिश्र के रूप मे हुई. घटना उस वक़्त घटी, जब विधान चंद्र मिश्र अपने घर के पास पूजा करने के लिए फूल तोड़ रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी.
अपराधियों के हमले के बाद रिटायर्ड जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर परबत्ता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक विधान चंद्र मिश्र के भाई धनंजय मिश्र ने बताया कि आज सुबह मेरा भाई पूजा के लिए फुल तोड़ रहा था उसी वक़्त पड़ोसी भवेश मिश्रा और उसके पिता ने साजिश रच कर मेरे भाई को मरवा दिया है.
मृतक के भाई धनंजय मिश्र ने बताया कि पूर्व से मेरे भाई का भवेश मिश्रा से जमीन विवाद चल रहा था. पूर्व में भी कई बार विवाद हुआ था, मगर थाने में मामले जाता और रफा दफा हो जाता था. भाई धनंजय मिश्र ने बताया कि कई बार भवेश मिश्रा और उनके सहयोगियों के जरिए मेरे भाई विधान चंद्र मिश्र पर जमीन विवाद के कारण हमला किया गया था.
धनंजय मिश्र ने बताया कि लिखित शिकायत मेरे भाई ने परबत्ता थाना साहित एसपी खगड़िया को दिया था. मगर आवेदन पर भी कोई विचार नहीं किया जाता था. इस कारण उनलोगों का मनोबल बढ़ता गया और आज फूल तोड़ने के वक़्त मेरे भाई की हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने बताया कि कई दफे थाना से लेकर एसपी कार्यलय तक सुरक्षा की गुहार मेरे भाई ने लगाई थी, मगर पुलिस की कार्यशैली के कारण मेरे भाई की हत्या हो गई.
वहीं खगड़िया एसपी चन्दन कुशवाहा ने बताया कि बुधवार की सुबह परबत्ता थाना क्षेत्र डुमरिया बुजुर्ग गांव में एक रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या की खबर मिली थी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस बल को भेज दिया गया है. आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. परिजनों से जिनका नाम आएगा उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.