The News15

Republic Day : फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होंगे समारोह के मुख्य अतिथि 

Spread the love

भारत में रही है दूसरे देश के नेता को मुख्य अतिथि बनाने की परंपरा  

भारत हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का समारोह का आयोजन करता है पर हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की यह परंपरा रही  है कि भारत मुख्य अतिथि के तौर पर अन्य देशों के किसी न किसी नेता को आमंत्रित करता है. इस वर्ष के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भारत के प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निमंत्रण भेजा गया है.हालांकि, मैक्रों ने न्योता स्वीकार किया है या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी फ़्रांसिसी नेता को बतौर अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है,इससे पूर्व, फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जैक्स शिराक 1976 और 1998 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे और पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिस्कार्ड डी-एस्टिंग, निकोलस सरकोजी और फ्रैंकोइस ओलांद क्रमशः 1980, 2008 और 2016 में मुख्य अतिथि थे। यदि मैक्रों निमंत्रण स्वीकार करते हैं तो छठे फ्रांसीसी नेता होंगे जो भारत के रिपब्लिक डे परेड में शामिल होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमैनुएल की मुलाकात जुलाई में बैस्टिल डे परेड में हुई थी। पीएम मोदी ने फ्रांस के बैस्टिल डे समारोह में बतौर चीफ गेस्ट हिस्सा लिया था।

इमैनुएल मैक्रों के न्योते पर गए थे पीएम मोदी

भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पीएम मोदी ने फ्रांस का दौरा किया था। उस वक्त समारोह में 241 सदस्यीय भारतीय सेना ने हिस्सा लिया था। जिसका नेतृत्व पंजाब रेजिमेंट ने किया था। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने भी इस साल सितंबर में भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई थी।

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हर साल परेड आयोजित की जाती है। 26 जनवरी को होने वाले परेड के लिए रिहर्सल दिल्ली के कर्तव्य पथ पर शुरू हो गई। रिहर्सल का वीडियो भी सामने आया है। सेना के जवान ताल से ताल मिलाकर फूस ड्रेस में रिहर्सल करते नजर आए। बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते है। इसके लिए उन्हें आमंत्रण भी भेजा गया है।