इस बार 26 जनवरी की परेड (Republic Day Parade 2023) में रिक्शा चालकों से लेकर सब्जी विक्रेताओं को एक स्पेशल निमंत्रण मिला है. श्रमजीवी, यानी की वो लोग जिन्होंने सेंट्रल विस्टा (Central Vista) को बनाने में मदद की है, उनका परिवार, कर्त्वय पथ (Kartavya Path) के रख-रखाव करने वाले कार्यकर्ता गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले आयोजन के मुख्य मंच के सामने बैठेंगे. इस बार के गणतंत्र दिवस की थीम – “पार्टिसिपेशन ऑफ़ द कॉमन पीपल” (Participation of the Common People) हैं. इस आयोजन में Egypt के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी (Abdel Fattah al-Sisi) मुख्य अतिथि होंगे. पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो
Republic Day 2023 | VIP नहीं, इस बार की परेड में होंगे रिक्शा चालक और सब्जी विक्रेता

Leave a Reply