सीमा से सेना हटाये जिनपिंग, तभी आगे बढ़ेगी बात : अजीत डोभाल 

0
287
Spread the love

द न्यूज 15

नई दिल्ली। चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर आये हुए हैं। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से उनकी करीब एक घंटे बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान भारत ने स्पष्ट का कर दिया है कि बॉर्डर क्षेत्र के बचे हुए इलाके में जल्द और पूरी तरह से सेना को हटाए जाने की जरूरत है ताकि द्विपक्षीय संबंध स्वाभाविक रास्ते पर आ सकें। उन्होंने शांति की बहाली से आपसी विश्वास बनाने में मदद मिलने की बात भी कही। एजेंसी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारत ने शांति की बहाली के लिए राजनयिक, सैन्य स्तर पर सकारात्मक बातचीत जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया है। अजित डोभाल ने वांग यी से कहा है कि कार्रवाई समान और परस्पर सुरक्षा की भावना का उल्लंघन करना सुनिश्चित किया जाये।  उन्होंने कहा कि एक ही दिशा में काम करें और बकाया मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाएं। दरअसल 2020 की गर्मियों में गलवान घाटी में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष के बाद से यह सर्वोच्च स्तर की पहली बातचीत है। दोनों देशों ने गतिरोध को हल करने के लिए कई दौर की सीमा वार्ता की है। इस दौरान भारत ने पूर्वी लद्दाख में पूरी तरह से डिसइंगेजमेंट की अपील की है। सकारात्मक दिशा में चली वार्ता में वांग यी ने अजित डोभाल को चीन आने का निमंत्रण भी  दिया।  न्योते पर डोभाल ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह तत्काल मुद्दों को सफलतापूर्वक हल करने के बाद चीन की यात्रा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here