Super budget की उम्मीद से इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खुलते ही 600 अंक चढ़ा SENSEX…NSE निफ्टी 1% से ज्यादा की तेजी के साथ 17,250 से ऊपर निकला। बीते 27 जनवरी को बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी।
Share Market खुलते ही आई राहत भरी ख़बर, Bazar खुलते ही 600 अंक चढ़ा SENSEX | The News15
